सीएम हेमंत के सवाल पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कानून अपना काम कर रही है - Jharkhand Politics
राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात के लिए CM Hemant Soren ने भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है. सीएम, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की ओर से लगातार भाजपा पर हमला चल रहा है. दूसरी ओर प्रदेश भाजपा का प्रशिक्षण शिविर मधुबन में लगा है. यहां पर भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर के विश्राम काल के दौरान Jharkhand BJP State President दीपक प्रकाश से पत्रकारों ने बात की. यहां पर उन्होंने शिविर में चल रही चर्चा की जानकारी दी. वहीं CM Hemant Soren issue को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वे बार बार यही कहते रहें कि कानून अपना काम कर रही है. इस विषय पर भाजपा के अन्य नेताओं से बात करने का भी प्रयास किया गया लेकिन, सभी ने चुप्पी साध ली.