साउथ इंडिया का गेटवे है तेलंगाना, 2023 में बीजेपी खोलेगी रास्ता: ईटेला राजेंद्र - हैदराबाद में बीजेपी के दिग्गज नेता
हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसे लेकर पूरे देश से पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता हैदराबाद पहुंचे हैं. बीजेपी यहां पर 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रही है. इस बैठक के बहाने बीजेपी तेलंगाना में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंद्र का कहना है कि राज्य में बीजेपी 2023 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. ईटीवी भारत के झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने उनसे खास बातचीत की.
Last Updated : Jul 2, 2022, 10:18 PM IST