झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

रजरप्पा के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में गुप्त नवरात्रि की पूजा शुरू, मां छिन्नमस्तिके का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे श्रद्धालु - रामगढ़ न्यूज

By

Published : Jul 1, 2022, 7:27 PM IST

रामगढ़ः जिले के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस विशेष तिथि को उमड़ी. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के मौके पर भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया. साधक दामोदर-भैरवी संगम में स्नान कर मां भगवती की आराधना में लीन हैं. गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मां की आराधना करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते हैं. मां के दर्शन और मनोकामनापूर्ति का आशीर्वाद लेते हैं. आश्रमचार्य बाबा रामशरण गिरी ने कहा कि यह दोनों नवरात्रि से अलग है. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में जिस तरह मां की आराधना करने से उसका प्रतिफल मिलता है. उसी तरह आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में भी साधक को उतना ही फल मिलता है, इसमें साधक किसी को बिना बताये शांति भाव से मां की आराधना करते हैं. रजरप्पा मंदिर के पुजारी पोपेश पंडा ने कहा कि इस नवरात्रि का सिद्धपीठ में खासा महत्व है. गुप्त नवरात्रि के अवसर पर यहां साधक पहुंचते हैं और साधना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details