भाग्यनगर में भाग्योदय तय, 2023 में तेलंगाना में 200 फीसदी बीजेपी की जीत पक्की: दिनेश शर्मा - भाग्यनगर में भाग्योदय
हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दक्षिण में आगाज हो चुका है. भाग्यनगर में भाग्योदय तय है. तेलंगाना की जनता की अभिलाषा दिख रही है. यहां अनाचार, अत्याचार का समापन होना चाहिए, इसके लिए यहां की जनता तत्पर दिखाई पड़ती है. भाग्यनगर नाम बदलने के सवाल पर कहा कि यह विषय अभी नहीं है. यूपी की आजमगढ़ और रामपुर की सीटों की जीत पर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों पर बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी कहा जाता था. अब बीजेपी 130 करोड़ जनता की पार्टी बन चुकी है. तेलंगाना में 2023 में बीजेपी की फतह को लेकर उन्होंने कहा कि यह 200 फीसदी सुनिश्चित है.