देखें Video: बोकारो में शाॅट सर्किट से लगी बस में आग - Bokaro news
बोकारो के चास थाना क्षेत्र के मामरकुदर मोड़ के पास मां लक्ष्मी बस खड़ी थी. अचानक शॉट सर्किट से आग लगी और धू धूकर बस जलने लगी(Fire in bus due to short circuit in bokaro). बस में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को मिली. लेकिन अग्निशमन की गाड़ी समय से नहीं पहुंची. इससे बस जलकर राख हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी भी जान माल की हानि नहीं हुई और कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले थोड़ा-थोड़ा धुंआ दिखाई दिया. इसके बाद आग के गोले उठने लगे.