कोरोना: संक्रमण के बीच सुरक्षित ईद की तैयारी, घरों में पढ़े जाएंगे नमाज - Eid will be celebrated on 14 May
ईद उल फितर इस्लाम धर्म के लिए बेहद खास है, मान्यताओं के मुताबिक रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस साल भी 14 मई को ईद मनायी जाएगी, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी धार्मिक स्थल खुले तो रहेंगे लेकिन उसमें इबादत की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में लोग घर में ही रहकर नमाज पढ़ेंगे. और घर से ही एक दूसरे को बधाई देंगे.