शिक्षा मंत्री ने बोकारो एसपी को किया सम्मानित, सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए दिया सम्मान - झारखंड न्यूज
बोकारोः शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में बच्चों को पढ़ाने को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि एसपी ने सरकारी विद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का दाम किया है. उनके इस प्रयास से स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसलिए मैंने एसपी को बोकारो आकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के द्वारा मालूम हुआ कि एसपी पढ़ा रहे हैं. मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों से भी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की. सम्मानित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं जहा भी रहा हूं, वैसे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाई है जो बच्चे संसाधनविहीन हैं उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होता है कि 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाऊं. मैं खाली समय में पढ़ता भी हूं.