दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती हुई शुरू, सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, जानिए पल-पल की जानकारी - दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती
दुमका विधानसभा उपचुनाव में 3 नवंबर को हुए मतदान के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जा रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. जिला पुलिस बल के अलावा अर्द्धसैनिक बल और जेप की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में है. लगभग 1 लाख 65 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.