झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: दुमका के मुड़ासोल गांव के लोग गड्ढ़े का पानी पीने को हैं मजबूर

By

Published : Jul 18, 2022, 8:09 PM IST

दुमका के गोपीकांदर प्रखंड से करीब 15 किलोमीटर दूर टायजोर पंचायत के मुड़ासोल गांव. यह गांव आदिवासी बहुल है, जहां पीने के पानी की भीषण किल्लत है. स्थिति यह है कि गांव के लोग एक किलोमीटर दूर झरना और गड्ढे के पानी संचित करते हैं और वहीं पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में 80 परिवार रहते हैं और ये परिवार वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण कहते हैं कि नेता चुनाव के दौरान आश्वासन देते हैं. लेकिन आज तक आश्वासन हकीकत में नहीं बदला. ग्रामीण नैनी किस्कू ने बताया कि जब से होश संभाले हैं तब से पीने के पानी की समस्या देख रहे है. दिन में दो किलोमीटर पैदल चलकर गड्ढा या झरना से पानी लाने को मजबूर होते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनवा होता है तो नेता गांव में आते और पानी की समस्या दूर करने का अश्वासन देते हैं. चापाकल लगवा दिया जायेगा. लेकिन अब तक किसी ने आश्वासन को पूरा नहीं किया. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और सरकार से स्थाई निदान की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details