देवघर के बाबा मंदिर में दही से बाबा को कराया स्नान - बाबा वैद्यनाथ धाम में जन्माष्टमी
बाबा वैद्यनाथ धाम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी उत्सव मनाया गया. इसको लेकर मानसरोवर फुटओवर ब्रिज का गेट 3:30 के बाद बंद कर दिया गया, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर के अंदर से निकालकर पुजारी दीपू श्रृंगारी द्वारा बाबा की कांचा पूजा की गई, जिसके बाद 5बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया. दही हांडी अर्पित करने के लिए पुनः 7बजे सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने पूजा की. बाद में बाबा मंदिर स्थित 22 मंदिर में भी दही हांडी अर्पित की गई.