Video: बीसीसीएल कोलियरी में बमबाजी और फायरिंग - Dhanbad news
धनबाद के बीसीसीएल एरिया वन मुराईडीह कोलियरी में वर्चस्व को लेकर शुक्रवार को बमबाजी और फायरिंग की घटना घटी थी. इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है. वीडियो में हथियार से लैस लोग अपने वाहनों से उतरते नजर आ रहे हैं. हथियार लिए लोग सिंडीकेट विरोधी कन्हाई चौहान के बताए जा रहे हैं. विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों ने वीडियो जारी कर बताया कि बमबाजी और फायरिंग के वीडियो में आरोपी को देखा जा सकता है. बता दें कि कोयला उठाव को लेकर शुक्रवार को विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और कन्हाई चौहान के समर्थकों के बीच मारपीट के साथ साथ बमबाजी और फायरिंग की गई थी.