गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा की जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी, जल्द रिलीज होगी फिल्म - भारत और चीन की सीमा
भारत और चीन की सीमा गलवान घाटी पर दुश्मनों से लड़कर देश की खातिर शहीद होने वाले झारखंड के लाल शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि देने के लिए उन पर 'द फाइटर गणेश हांसदा' फिल्म बन रही है. इस फिल्म का निर्माण झारखंड के फिल्म निर्माता कर रहे हैं. फिल्म में पश्चिम बंगाल, नेपाल, ओडिशा और झारखंड के स्थानीय कलाकार शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग झारखंड के अलग-अलग जगहों पर की जा रही है. निर्माता बताते हैं कि यह फिल्म संताली और हिंदी भाषा में बनेगी. वहीं इस फिल्म में शहीद के बड़े भाई गणेश हांसदा अहम भूमिका निभा रहे हैं.