झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पेट्रोल पंप पर बाइक स्टार्ट करते ही लग गई आग, कर्मियों की दिलेरी से बड़ा हादसा टला - धनबाद की खबर

By

Published : Apr 28, 2022, 10:46 AM IST

धनबादः जिले के फुसबंग्ला-भौरा रोड के डुमरी 2 नंबर स्थित पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉट शॉट सर्किट बताई जा रही है. गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए पूरी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. वरना आग यदि पेट्रोल पंप में लग जाती तो फिर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.दरअसल, जामाडोबा के कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी मोनू श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल में तेल भराने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा था. पेट्रोल भराने के बाद सेल्फ दबाते ही स्पार्किंग के साथ मोटरसाइकिल में आग लग गई. मोनू अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ. मौके पर कार्य कर रहे कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए गैस छोड़ कर आग पर काबू पाया.समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पेट्रोल पंप में आग लग सकती थी. किसी बड़े हादसे से भी इनकार नही किया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details