देखें Video, खूंटी में स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किये गए 19 बंदी, सम्मानित किए गए पुलिस पदाधिकारी
खूंटी के कचहरी मैदान में 76वें Independence Day समारोह का आयोजन किया गया, जहां DC Shashi Ranjan और SP Aman Kumar ने झंडोत्तोलन किया. सीआरपीएफ की टुकड़ी, जिला बल, एसआईआरबी 2, बिरसा कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और स्कूल के छात्र छात्राओं ने परेड किया. समारोह में जिले में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसमें पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली लाका पहान को मुठभेड़ में मार गिराने वाले थाना प्रभारी विक्रांत कुमार को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया. इसके साथ ही मुरहू थाना प्रभारी और खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर को डीसी ने सम्मानित किया. इसके साथ ही खूंटी जेल में बंद 19 बंदियों को भी रिहा किया गया है. डीसी शशि रंजन ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे, ताकि समग्र रूप से देश का विकास हो सके.