नगर परिषद कार्यालय में 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, आपस में ही भिड़ गए ठेकेदार - नगर पारिषद कार्यालय
सरायकेला: लगभग ढाई करोड़ रुपए लागत की 53 योजनाओं के टेंडर के लिए कपाली नगर परिषद कार्यालय में शनिवार (4 सितंबर 2021) को जमकर हंगामा हुआ. करीब 3 घंटे के हंगामे के बाद टेंडर की पेटी खोली गई. टेंडर डालने का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक रखा गया था. लेकिन हंगामे की वजह से कई ठेकेदार ऐसे रहे जिन्हें टेंडर डालने का मौका नहीं मिला और उन्हें वापस लौटना पड़ा. टेंडर डालने के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि नगर परिषद कार्यालय में कई ठेकेदारों ने टेंडर पेपर भी फेंके, वहीं कुछ असमाजिक तत्वों ने बेल्ट भी भांजे. इन सभी घटनाओं से नगर परिषद कार्यालय में कई घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.