The Great Escape: सुभाष चंद्र बोस का भारत में आखिरी सफर - सुभाष चंद्र बोस का आखिरी सफर
17 जनवरी 1941 की रात करीब 1.35 बजे कोलकाता के एलगिन रोड स्थिति 38/2 मकान एक ऐतिहासिक घटना का गवाह बना. ये तारीख, ये वक्त और ये जगह तीनों हिंदुस्तान में सदियों तक याद रखे जाएंगे. इतिहास का ये वो अध्याय है, जो आज तक पूरा नहीं हो सका है.