गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, सुरक्षाबलों ने 40 किलो का केन बम किया बरामद - नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन
गिरिडीह में नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों को हताहत करने की योजना बनाई थी, जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया. नक्सलियों ने मकान चेचरिया पथ पर एक पुलिया के नीचे केन बम (Cane Bomb) प्लांट किया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया और 40 किलो का केन बम बरामद किया है.