इस साल नहीं लगेगा देवघर में सावन मेला, बाबा का ऑनलाइन दर्शन करेंगे भक्त - रावणेश्वर बैद्यनाथ धाम
कोरोना वायरस के संकट काल में बाबाधाम की युगों पुरानी परंपरा टूट जाएगी. देवघर में एक महीने तक चलने वाले सावन मेला 2020 के आयोजन को लेकर झारखंड सरकार ने इंकार कर दिया है. अब सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा. सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश दिया है. अदालत ने मंदिर में वर्चुअल जिसे ऑनलाइन दर्शन कहते हैं, वैष्णो देवी और बालाजी की तर्ज पर शुरू करने का आदेश दिया है.