कोरोना से जंग: मानसिक रोग विशेषज्ञ की लोगों को सलाह, नकारात्मक नहीं सकारात्मक विचार रखें - जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण
जमशेदपुर: देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसके कारण जनता में कोरोना संक्रमण को लेकर एक डर का माहौल बनता जा रहा है. मानसिक रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि वर्तमान हालात में हल्की बीमारी होने पर लोग खुद को कोरोना संक्रमित समझने लगे हैं. लोगों में मानसिक स्थिरता कम देखी जा रही है. कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमितों की संख्या और मौत के बढ़ते आंकड़ें लगातार देखे जा रहे हैं. हालात यह है कि कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की कमी देखी जा रही है. अधिकांश शहरों में अस्पतालों में अब ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान हालात में आम जनता के बीच एक डर का माहौल बनता जा रहा है. जमशेदपुर सदर अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरि ने वर्तमान हालात में जनता की मनोस्थिति के संदर्भ में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.