झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कोरोना संक्रमण के खिलाफ कोडरमा में युद्धस्तर पर तैयारी, 110 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनकर तैयार - koderma news

By

Published : Jan 15, 2022, 6:23 PM IST

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा है. आने वाले समय में अगर संक्रमण की रफ्तार और बढ़ती है. या फिर स्थिति भयावह होती है तो उससे निपटने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कोडरमा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है. जिससे सीधे 50 बेडों पर पाइपलाइन के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सकता है. इसके अलावा कोडरमा खनन संस्थान में बने इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में 110 ऑक्सीजन युक्त बेड समेत ढाई सौ बेड वाला डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बन कर तैयार है. इसके अलावा जिले में वृहत पैमाने पर कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है. जिसके जरिए जिसके जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की जाएगी. कोडरमा में कोरोना संक्रमण के 50 से ज्यादा मामले रोजाना मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details