जंगल में मिली जलती कार, जानिए क्या है माजरा - जलती हुई कार बरामद
दुमका में जामा थाना पुलिस ने एक जलती हुई कार (Burning Car) बरामद की है. चिगल पहाड़ी पंचायत के गणेशडीह जंगल से ग्रामीणों की सूचना पर जामा थाना पुलिस ने जलती हुई कार बरामद की है. पुलिस के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल गई थी. कार मुफस्सिल थाना में कार्यरत चौकीदार शब्बीर अंसारी की बताई जा रही है. मुफस्सिल थाना और शिकारीपाड़ा के बिच झिली मिली गांव के पास अपराधियों ने चाकू मारकर शब्बीर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने अपराधियों के द्वारा ही किसी दूसरे स्थानों पर उसकी कार को ले जाकर आग लगाने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.