VIDEO: गढ़वा में कई दुकानों में लगी भीषण आग, एक घंटे देर से पहुंची दमकल गाड़ी - गढ़वा खबर
गढ़वा के रंका रोड में भीषण आग लग गई. आग के जद में आने से 6 दुकानें जलकर खाक हो गई. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी थी, परंतु दमकल कर्मियों को वहां पहुंचने में एक घंटे लग गए. देखते ही देखते आग हवा की तेज झोंकों के साथ तेजी से आसपास में फैल गई और 6 दुकानों को जलाकर खाक कर दिया. जानकारी के अनुसार रंका रोड में स्थित मेहता गारमेंट्स कपड़ा दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. आग अगल बगल में स्थित किताब, इलेक्ट्रिक, गद्दा एवं रिपेयरिंग दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. अग्निशामक विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने वहां पहुंची, लेकिन आग बुझने से पहले ही दोनों गाड़ियों का पानी समाप्त हो गया. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रासिम इंडस्टरीज रेहला को इसकी जानकारी दी. वहां से अग्निशामक वाहन के आने के बाद ही आग की तेज को कम किया जा सका.