सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद कम उम्र में ही कैसे बन गए 'भगवान', जानिए बिरसा मुंडा की पूरी कहानी - अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिरसा मुंडा का संघर्ष
सामान्य आदिवासी परिवार में जन्म लेने के बाद बिरसा मुंडा को कम उम्र में ही भगवान माना जाने लगा था. वे थोड़ा बहुत इलाज जानते थे और उनके वंशज बताते हैं कि उनमें चमत्कारी शक्तियां थी. वे जिसको छूते थे वह ठीक हो जाता था. इसी के चलते लोग उन्हें भगवान मानने लगे. इस रिपोर्ट में देखिए कि बिरसा कम उम्र में ही कैसे भगवान बन गए थे.