करम पर्व पर बहनों ने मांगी भाई के लिए दुआएं, अच्छी फसल की उम्मीद पर थिरके लोग - झारखंड में करम पर्व
गोड्डाः जिले में करम उत्सव पर करमैती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कई गावों के लोगों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पांडुबथान में करम उत्सव प्रतियोगिता का मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं की दर्जनों टोलियां परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना के बाद मांदर और ढोल की धुन पर थिरकीं. करम उत्सव भादो मास की एकादशी के दिन मनाया जाता है. इस मौके पर लोग प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं, साथ ही बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं. करम पर्व पर झारखंड के लोग ढोल और मांदर की थाप पर झूमते-गाते हैं. गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. संथाल के लगभग सभी जिलों करम का त्योहार लोग हर्ष व उल्लास के साथ मनाते हैं. हलाकि पिछले साल लॉकडाउन की सख्ती की वजह से इसे नहीं मनाया जा सका. इस साल थोड़ी ढील है, इस कारण लोगों में खासा उत्साह है.
Last Updated : Sep 17, 2021, 9:50 AM IST