झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने निजी बैंकों को दी चेतावनी, VIDEO में देखिए क्या कहा
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने निजी बैंकों को चेतावनी दी है कि आप अगर किसानों को लोन देने में कोताही बरतते हैं और किसानों को जो बैंकों से लाभ मिलना है उसमें लापरवाही दिखाते हैं तो इंदिरा गांधी को याद कर लें. जिस तरह इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कई बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. कुछ इस तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही आपके यहां जो सरकारी खाते हैं उसे भी हटा लिया जाएगा. कृषि मंत्री ने यह बातें दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहीं. उस वक्त सीएम हेमंत सोरेन मंच पर ही मौजूद थे. बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में कई योजना चला रही है. हमने कृषि लोन माफी की जो घोषणा की थी उसमें काफी संख्या में किसानों के ऋण माफ किए जा चुके हैं.
Last Updated : Dec 8, 2021, 6:16 PM IST