केंद्र ने कहा हवाई यात्रा के बाद नहीं होना पड़ेगा होम क्वॉरेंटाइन, लेकिन रांची एयरपोर्ट अथॉर्टी ने दिए ये सख्त निर्देश
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेज होने लगी है. पिछले 6 दिन में रोजाना औसतन 24.3 नए केस मिल रहे हैं. रविवार को भी राज्य में 27 नए संक्रमित मिले. झारखंड में कुल संक्रमितों की बात करें तो आंकड़ा 378 हो गया है. रविवार को मिले मरीजों में 4 पाकुड़ के हैं. अब राज्य के 22 जिले संक्रमित हैं, सिर्फ खूंटी और साहिबगंज में ही अब तक कोई केस नहीं मिला है.