जमशेदपुर आए हास्य कवि तेज नारायण, कविता के जरिये अफवाहों पर किया प्रहार - कार्यक्रम
जमशेदपुर में हास्य व्यंग्य के मशहूर कवियों में एक तेज नारायण शर्मा ने ईटीवी के जरिये वर्तमान कोरोना के हालात पर अपनी बातों को रखते हुए उनकी लिखी हास्य व्यंग्य की कविताओं को साझा किया. ईटीवी से खास मुलाकात में हास्य व्यंग्य की कविताओं की रचना करने वाले तेज नारायण शर्मा ने कोरोना की वर्तमान स्थिति पर अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामने रखा.