बांस बल्ली और तिरपालों के सहारे चल रहा रांची का शालीमार बाजार, लाखों के कारोबार के बावजूद नहीं सुधर रहा हालात - रांची की खबर
रांची का शालीमार मार्केट बदहाली के कारण धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. एचईसी के जमीन पर बसा ये मार्केट सप्ताह में दो दिन खुलता है. जहां छोटे से बड़े सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध होते हैं. लाखों का कारोबार होने के बावजूद रांची नगर निगम और एचईसी प्रबंधन की बेरूखी की वजह से ये बाजार कई सालों से बांस बल्ली और तिरपालों के सहारे ही चल रहा है. अस्थायी व्यवस्था होने की वजह से जहां दुकानदार परेशान हैं वहीं ग्राहकों को भी यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में यहां खरीदारी करना काफी मुश्किल भरा होता है. दुकानदारों ने नगर निगम और एचईसी से इस संबंध में ध्यान देने की मांग की है.