झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

JCB लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखें VIDEO - संगड़ाह डिग्री कॉलेज

By

Published : Jan 24, 2022, 6:50 PM IST

रविवार सुबह संगड़ाह से सौंफर गांव के लिए बारात रवाना हुई. भारी बर्फबारी (heavy snowfall in sirmaur) के चलते बारात डलयाणू तक ही जा पाई. आगे सड़क बंद थी ऐसे में वहां से आगे जाना असंभव था. ऐसे में दूल्हा और बाराती जेसीबी के जरिए दुल्हन के घर पहुंचे और सारी रस्में करने के बाद दुल्हन के लेकर संगड़ाह लौटे. उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार से हिमपात का सिलसिला (heavy snowfall in sirmaur) जारी है और 2 से 3 फुट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात व्यवस्था ठप रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details