सांस्कृतिक कार्यक्रम में फायरिंग की कोशिश, VIDEO VIRAL - गुमला खबर
गुमला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में फायरिंग की कोशिश हुई है. सदर थाना के केसीपारा गिंडरा गांव में कुछ युवकों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पिस्तौल लहराया. पिस्तौल की छीना-झपटी भी की गयी. गनीमत रही कि गोली नहीं चली. नहीं तो मेले में बड़ा हादसा हो सकता था. पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो गया है. गुमला थाना से करीब 8 किमी दूर केसीपारा गिंडरा गांव में मंगलवार को जतरा का आयोजन हुआ था. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था और स्थानीय कलाकारों द्वारा मंच से नागपुरी गीत व नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा था. तभी तीन युवक मंच पर चढ़ गये और पिस्तौल लहराने लगे. एक युवक पिस्तौल का ट्रीगर तान गोली चलाने वाला था कि एक व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर पिस्तौल छिन लिया. अगर गोली चलती, तो यहां हादसा हो सकता था. गुमला में सास्कृतिक कार्यक्रम में हथियार लहराने की जानकारी पुलिस को नहीं है.