1200 किलो सोने की मूर्ति कभी नहीं होती चोरी, भगवान कृष्ण करते हैं खुद अपनी रक्षा - गढ़वा खबर
गढ़वा के नगर उंटारी गढ़ में 1885 में वंशीधर मंदिर की स्थापना हुई. 1200 किलो शुद्ध सोने से बनी श्रीवंशीधर कृष्ण की प्रतिमा यहां है. 2014 में पुरातत्व विभाग ने इसकी कीमत 2500 करोड़ रुपए आंकी थी. यहां शेषनाग के ऊपर नृत्य की मुद्रा में हैं भगवान श्रीकृष्ण मौजूद हैं. भू-गर्भ में होने के कारण यहां शेषनाग की प्रतिमा नहीं दिखती है. कनहर नदी के पास शिव पहाड़ी में श्रीकृष्ण की प्रतिमा मिली थी. श्रीकृष्ण के साथ स्थापित राधा की प्रतिमा अष्टधातु से बनी है. वाराणसी से राधा रानी की प्रतिमा मंगवाई गई है. वंशीधर मंदिर में चोरी की असफल कोशिश कई बार हो चुकी है. यहां हर साल वंशीधर महोत्सव का आयोजन होता है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण इस बार आयोजन को टाल दिया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि पर यहां हर साल बड़ा मेला लगता है. गढ़वा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर है वंशीधर नगर.