झारखंड

jharkhand

Video: रिटायर्ड आर्मी अफसर का गोड्डा में लोगों ने किया स्वागत

By

Published : Mar 28, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

गोड्डा में रिटायर्ड आर्मी अफसर का लोगों ने स्वागत किया. सेना में तीन दशक को सेवा के बाद जब गोड्डा अपने शहर आए तो हीरो की तरह उनका खैरमकदम हुआ. इस मौके पर आर्मी अफसर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हर सैनिक ऐसे ही सम्मान का हकदार है. गोड्डा के महेशपुर के आर्मी अफसर ब्रजेश झा, जो सेना में सूबेदार के रूप 32 साल की अनवरत सेवा के बाद रिटायर्ड होकर अपने शहर लौटे. यहां उनका स्वागत युवाओं ने गर्मजोशी से किया. ब्रजेश झा ने कहा कि गोड्डा में एक अलग किस्म की शरुआत हुई है, जो बड़ी बात है वो इससे अभिभूत हैं. गोड्डा के लोगों ने एक सैनिक का इस कदर खैरमकदम किया है जो स्वागत योग्य है. ब्रजेश झा ने युवाओं का जोश बढ़ाते हुए अपने अनुभव साझा किए और कहा कि वर्तमान में बेंगलुरु से सेवानिवृत्त हुए हैं. जहा उन्हें गाड़ी में बिठाकर रस्सी से खींच बाहर निकाला गया. ये एक अनूठी परंपरा सेना में वर्षों से रही है, जो किसी भी सैनिक के लिए सबसे भावुक क्षण होता है. वहीं गोड्डा में खुद के ऐसे अनूठे स्वागत का उन्होंने दिल से आभार जताया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details