झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

आदिवासियों के धार्मिक स्थल को स्टोन लीज पर देने का सदन में उठा सवाल, इरफान अंसारी ने की जांच की मांग

By

Published : Mar 22, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14 वें दिन सत्ताधारी दल के विधायक इरफान अंसारी ने ध्यानाकर्षण के दौरान सरकार से पूछा कि जामताड़ा के बोका पहाड़ी में आदिवासियों का धार्मिक स्थल है उसे तीर्थ स्थल के रूप में आदिवासी पूजा अर्चना करते हैं जिसे अनदेखा कर स्टोन क्राशर के लिए एनओसी दे दी गई है. उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दक्षिण भारत की एक कंपनी मैक्स को यह लीज दी गई है. यह कंपनी बहुत ही प्रभावशाली है, इसकी जांच की मैंने मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि जितने भी ली ज बीजेपी सरकार में दिए गए हैं उन तमाम लीज की जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि तमाम लीज पर बीजेपी की हिस्सेदारी तय है. इरफान अंसारी ने कहा कि सदन के अंदर सरकार का जवाब आया है कि एनओसी देने से पहले तमाम प्रक्रिया पूरी की गई है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कहा गया कि डीसी के साथ बैठकर पूरी प्रक्रिया को समझ लिया जाए. जिस पर उन्होंन ने कहा कि जब डीसी ने आर्डर दिया है तो उनके साथ बैठक से संतुष्ट नहीं हूं. जिस पर सरकार का सकारात्मक जवाब आया कि एक टीम विधायकों की बनेगी वह जांच करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details