आदिवासियों के धार्मिक स्थल को स्टोन लीज पर देने का सदन में उठा सवाल, इरफान अंसारी ने की जांच की मांग - इरफना अंसारी
रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14 वें दिन सत्ताधारी दल के विधायक इरफान अंसारी ने ध्यानाकर्षण के दौरान सरकार से पूछा कि जामताड़ा के बोका पहाड़ी में आदिवासियों का धार्मिक स्थल है उसे तीर्थ स्थल के रूप में आदिवासी पूजा अर्चना करते हैं जिसे अनदेखा कर स्टोन क्राशर के लिए एनओसी दे दी गई है. उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दक्षिण भारत की एक कंपनी मैक्स को यह लीज दी गई है. यह कंपनी बहुत ही प्रभावशाली है, इसकी जांच की मैंने मांग की है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से यह भी मांग करता हूं कि जितने भी ली ज बीजेपी सरकार में दिए गए हैं उन तमाम लीज की जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि तमाम लीज पर बीजेपी की हिस्सेदारी तय है. इरफान अंसारी ने कहा कि सदन के अंदर सरकार का जवाब आया है कि एनओसी देने से पहले तमाम प्रक्रिया पूरी की गई है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कहा गया कि डीसी के साथ बैठकर पूरी प्रक्रिया को समझ लिया जाए. जिस पर उन्होंन ने कहा कि जब डीसी ने आर्डर दिया है तो उनके साथ बैठक से संतुष्ट नहीं हूं. जिस पर सरकार का सकारात्मक जवाब आया कि एक टीम विधायकों की बनेगी वह जांच करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST