झुमरी तिलैया में नकली ग्रीस का गोरखधंधा! पुलिस ने भोपाल से आए अधिकारी की मदद से की छापेमारी - झारखंड समाचार
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के सामंतो पेट्रोल पंप के पास एक दुकान में दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर नकली ग्रीस बरामद किया है. मामले को लेकर भोपाल के पेंसोल कंपनी के जांच अधिकारी ने तिलैया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सुमित राय ने बताया कि नकली ग्रीस की बिक्री को लेकर पिछले एक वर्ष से उनकी टीम समय-समय पर झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में बिक रहे पेंसोल कंपनी के ग्रीस पर नजर रखे हुए थी. इसी दौरान एसके इंटरप्राइजेज दुकान में नकली ग्रीस बेचे जाने की सूचना पर तिलैया पुलिस के सहयोग से दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पेंसोल कंपनी के ग्रीस की जांच की गई. इस दौरान जांच टीम के ने दुकान से 2 केजी के 6 पीस, 5 केजी के 4 पीस, 7 केजी का 01 पीस, 10 केजी का 1 पीस सहित कुल 49 केजी नकली ग्रीस बरामद किया गया है. इस मामले में दुकान संचालक शैलेश जैन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST