झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर क्या बोलें रांची के लोग, सुनिए रांचीवासियों के मन की बात

By

Published : Mar 28, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमत आम आदमी को अधिक से अधिक चपत लगाने पर आमादा है. इससे आम आदमी की जेब पर पड़ रहे असर से लोग परेशान हैं. पिछले 4 दिनों की बात करें तो झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में करीब 5 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की दर को भी पार कर चुकी है तो डीजल 100 रुपया प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है. फिलहाल झारखंड में पेट्रोल की औसत कीमत 102 रुपये 59 पैसे प्रति लीटर चल रही है तो डीजल की कीमत औसतन 95 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर को पार कर रही है. इसको लेकर लोगों ने ईटीवी भारत को अपनी तकलीफ बताई. राजधानी के कांटा टोली में रहने वाले मोहम्मद इबरार ने कहा कि पेट्रोल की कीमत जिस तरह से बढ़ रही है, उससे हम आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है क्योंकि जो अमीर और रईस लोग हैं उनकी जेब पर तो ज्यादा असर नहीं पड़ता लेकिन गरीब का बजट गड़बड़ा जाता है. कई लोगों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण स्कूल फीस में बढ़ोतरी हो गई है. लोगों ने बताया कि स्कूल बसों में जाने वाले बच्चे के लिए प्रबंधन ने 500 से ज्यादा रुपये वाहन शुल्क बढ़ा दिए हैं. वहीं पतरातू के रहने वाले युवा लोकेश ने कहा कि पेट्रोल की कीमत से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ता है जिससे कीमत बढ़ जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details