क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत बने विजयी, लोगों ने की मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हवन व पूजा अर्चना - झारखंड न्यूज
Published : Nov 19, 2023, 8:08 PM IST
World Cup 2023. क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हवन किया गया. लोगों के द्वारा यहां टीम इंडिया की जीत की दुआ की गयी. मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मंदिर के पुजारी हवन कुंड में बैठकर भारत की जीत के लिए हवन पूजा पाठ कर रहे हैं ताकि भारत का परचम पूरे विश्व में लहरा सके. इस बाबत मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत की टीम का नाम पूरे विश्व स्तर पर ऊंचा हो और वर्ल्ड कप जीते. इसको लेकर सुबह से ही पूजा पाठ और हवन किया जा रहा है. हमें पूर्ण विश्वास है की मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद मिलेगा और भारत विश्व कप विजेता बनेगा. बता दें कि पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.