झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, राज्य सरकार से वर्ल्ड ट्राइबल डे पर छुट्टी की मांग

By

Published : Aug 9, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

पूरा विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मना रहा है. पाकुड़ में भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दर्जनों स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. गोकुलपुर बगीचा में संथाल परगना हुल समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी हरीवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अजीत कुमार विमल ने संयुक्त रूप से किया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. मौके पर मौजूद आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी संस्कृति, कला और धरोहर को बचाये रखने, समाज को शिक्षित करने, अंधविश्वास और कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. संथाल परगना हुल समिति के सदस्य मार्क बास्की ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को एकजुट करना और जल, जंगल, जमीन, कला संस्कृति के साथ-साथ प्रकृति को बचाना है. उन्होंने झारखंड सरकार से विश्व आदिवासी दिवस के दिन राज्य में छुट्टी घोषित करने की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details