झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः जानिए किन मुद्दों की वजह से सदन का माहौल रहेगा गरम
रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Jharkhand Legislative Assembly) आज से शुरू हो रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में पहले दिन शपथ ग्रहण और शोक प्रकाश रखा जाना है. इसके अलावा राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणित प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी. दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को प्रश्नकाल होगा इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सरकार की ओर से सदन में लाई जाएगी. 21 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पर सदन में वाद विवाद के बाद सामान्य मतदान होगा. 22 दिसंबर को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में होंगे. 23 दिसंबर को भी 22 दिसंबर की तरह सत्र का संचालन होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST