लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक - Patratu Dam of Ramgarh
Published : Oct 4, 2023, 2:05 PM IST
रामगढ़:लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिसके कारण नदी नालों के जलस्तर में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बारिश से नलकारी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और साथ ही पतरातू डैम का भी जलस्तर बढ़ता दिख रहा है. जिसे लेकर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति प्रशासन द्वारा डैम में बने आठ फाटकों को खोल कर जलस्तर को सामान्य किया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर 1327 आर एल के करीब पहुंच गया है. जबकि इसकी अधिकतम जल भंडारण की क्षमता 1329.05 आरएल है. डैम के फाटक को खोलकर जलस्तर को सामान्य करने के लिए पीटीपीएसएस शेष परिसंपत्ति प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया जा रहा है. ताकि लोग नलकारी नदी के आसपास ना जाएं और फाटक खुलने के समय जलस्तर बढ़ने के कारण किसी भी तरह की कोई हानि न हो.