छठ गीतों के साथ व्रतियों ने किया खरना पूजन, शुरू हुआ 36 घंटे निर्जला उपवास - Ranchi news
रांची: चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना पूजन किया (Vratis performed Kharna Puja). खरना पूजन के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास और भगवान भास्कर की आराधना शुरू हो गयी. छठव्रतियों ने खरना पूजा पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव से किया (Kharna Puja in Ranchi). पारंपरिक छठ गीतों के साथ गुड़ और अरवा चावल से परंपरागत चूल्हे पर बनें खीर, शुद्ध देसी घी लगी रोटी और केले के प्रसाद से व्रतियों ने खरना का पूजा किया. इसके बाद यही खीर और रोटी लोगों ने खरना के प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन नमक और अन्य अनाजों को छुआ तक नहीं जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST