Video: जंगली हाथियों के झुंड से दहशत में ग्रामीण, डर के साए में मना रहे करम पर्व - jharkhand news
Published : Sep 25, 2023, 10:52 PM IST
बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को खौफ के साए में जीने को विवश कर दिया है. हाथी लगातार गांव पहुंचकर घरों को निशाना बना रहे हैं और घरों में रखे अनाजों को खा जा रहे हैं. खेतों में लगे फसलों को भी हाथी बर्बाद कर दे रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी पिछले 4-5 दिनों से नावाडीह इलाके में घूम रहे हैं. सोमवार को नावाडीह प्रखंड के अर्गमो गांव के पास हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथी खेत में घुस कर फसल को बर्बाद कर रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा हाथी खेत में घूम रहे हैं. हाथियों के आने से गांव वाले दहशत में हैं. गांव में करम पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लोग रात भर इस पर्व को मनाते हैं. लोगों को डर है कि कहीं हाथी रात में गांव पहुंचकर लोगों को निशाना ना बना लें. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के सिर्फ वनपाल मौके पर पहुंचे हैं, जो हाथियों को नहीं भगा पा रहे हैं. बताते चले कि अर्गमों के आसपास पहाड़ी इलाका है. हाथियों का झुंड विष्णुगढ़ की तरफ से आया है.