Video: जिले के बाद अब उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा - etv news
Published : Oct 11, 2023, 6:20 PM IST
गिरिडीह:खेलो झारखंड के तहत आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के 50 छात्र-छात्राएं अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को सभी छात्र-छात्राएं स्कूल से रांची के लिए रवाना हो गये. पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा, पंस सदस्य शीतल तर्वे, गादी मुखिया गुलवती देवी आदि ने हरी झंडी दिखा कर छात्रों को रवाना किया. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने के लिए शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता में जिले के बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसमें 38 लड़कियां और 12 लड़के शामिल हैं. अब इन विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है. खेल शिक्षक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, खो-खो समेत अन्य प्रतियोगिताओं में जिले भर में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अब उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. मुखिया रागिनी सिन्हा ने कहा कि बच्चों के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, माता-पिता की सकारात्मक सोच और विद्यालय परिवार के मार्गदर्शन को जाता है.