VIDEO: सावन में सांपों की अठखेलियां, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - झारखंड न्यूज
धनबाद: सांप के एक जोड़े को अठखेलियां करते देखे जाने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. सावन के पावन महीने में सांपों की अठखेलियां देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली. हर कोई इस दृश्य को देखने के लिए आतुर नजर आए. कई लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे. बाद में दोनों सांपों का रेस्क्यू किया कर लिया गया. वन भी की टीम ने सांप के जोड़े को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है. यह वीडियो कतरास थाना क्षेत्र के भीमकनाली की है. सावन महीने में सांप के जोड़े की अठखेलियां देख अपने आप को काफी धन्य मान रहे थे. लोगों का कहना था कि अभी भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजा सावन महीने में चल रही है. ऐसे में यह दृश्य काफी संयोग वश ही देखने को मिलती है. कुछ लोगों ने कहा कि सांपों के मिलन को देखना दुर्लभ माना जाता है.