Video: जेएमएम कार्यकर्ताओं ने किया अंचल कार्यालय में हंगामा, सीओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - protest in bokaro
Published : Oct 9, 2023, 8:58 PM IST
बोकारो:झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी ही सरकार में अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चास अंचल कार्यालय के बाहर जमीन पर सोकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद वे चास अंचलाधिकारी के कार्यालय में घुस गये और हंगामा करने लगे. झामुमो नेताओं का आरोप है कि चास अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे हर काम के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं मिलने पर वे गरीबों का काम नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर आज झामुमो नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी कर हंगामा करने लगे. इस दौरान झामुमो चास प्रखंड अध्यक्ष सुबल महतो भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वह मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे पाये. झामुमो नेता इमामुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया कि अगर गरीबों को जमीन बेचने के लिए एलपीसी और अनुमति लेनी पड़ती है तो इसके लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है. इसके अलावा जमीन के म्यूटेशन के लिए भी एक निश्चित राशि की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि चास के गरीब लोग अगर मजबूरी में अपनी जमीन बेचना चाहते हैं तो उसके लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.