Video: हाथियों के झुंड ने करीब 10 एकड़ में लगे फसलों को किया बर्बाद - धान की फसल
Published : Sep 25, 2023, 10:03 PM IST
रांची:राजधानीके बुंडू, तमाड़ के साथ-साथ खूंटी जिले के रनिया और तोरपा इलाके में हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है. रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने राजधानी रांची से सटे बुंडू इलाके में कई एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. झुंड में करीब 50 हाथी बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने लगभग दस एकड़ खेत में लगे धान और मकई की फसलों को ना सिर्फ खाया, बल्कि रौंद कर भी बर्बाद किया है. प्रभावित किसान त्रिभूवन महतो, भवानी महतो, देवेंद्र नाथ महतो सहित अन्य ने बताया कि अभी धान फूटा ही था कि पौधे नष्ट हो गए. किसानों ने बताया कि लगभग प्रति वर्ष हाथियों का झुंड क्षेत्र में पहुंच जाता है. पटाखों आदि से भी हाथियों को भगाना अब निष्प्रभावी हो चुका है. अब हाथियों पर पटाखों का असर नहीं पड़ता. इस समस्या से किसान परेशान हैं, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. सूचना पर जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी सांडिल, आजसू पार्टी के रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा, रेलाडीह के मुखिया सिद्धार्थ मुंडा समेत आजसू पार्टी के नेताओ ने ग्रामीणों के बीच हाथियों से बचाव के लिए पटाखों का वितरण भी किया.