झारखंड

jharkhand

Maa Durga idol immersion in Ranchi

ETV Bharat / videos

Video: रांची में मां दुर्गा को दी गई विदाई, भक्तों का उमड़ा हुजूम, माता से अगले बरस जल्दी आने की श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना - दुर्गा की भक्ति

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 6:33 PM IST

रांची:पूरे नौ दिनों तक माता दुर्गा की भक्ति में पूरा शहर लीन रहा. अब माता की विदाई का समय है. मां की विदाई को लेकर पूरे शहर में बड़ी तैयारी की गई थी. बड़े-बड़े ट्रकों में मां दुर्गा की प्रतिमा और दूसरे देवी देवताओं की प्रतिमाओं को विराजमान कर उन्हें गाजे बाजे के साथ नदी, डैम और तालाबों तक पहुंचाया गया, जहां मा की प्रार्थना कर उन्हें विसर्जित कर दिया गया. माता दुर्गा की प्रतिमा के विषर्जन को लेकर रांची पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात हैं. विषर्जन स्थल और घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस की ओर से असामाजित तत्वों पर खास नजर रखी गई है. माता की विदाई में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सभी भक्त माता के अगले बरस आने की कामना करते हुए माता को विदाई दे रहे हैं.    

ABOUT THE AUTHOR

...view details