खूंटी में घने कोहरे के कारण NH 75 पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित, कम विजिबिलिटी से हादसे की आशंका बढ़ी - झारखंड में मौसम
Published : Jan 18, 2024, 3:19 PM IST
खूंटी: झारखंड-बिहार सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरा कहर बरपा रहा है. रांची खूंटी सड़क मार्ग पर भी घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी है. विजिबिलिटी कम होने से सड़क मार्ग पर वाहनों के परिचालन में कमी देखी जा रही है. कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. बाइक और पैदल चलने वाले लोगों की आवाजाही भी सड़क पर नहीं के बराबर हो गयी है. यात्री बसें और सवारी वाहन ही छिटपुट चल रहे हैं. सड़क पर विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना की आशंका बन गयी है. जिले कुछ इलाके में बारिश भी हुई है जिससे ठंड और बढ़ गई है.