Chatra News: टंडवा में दो घरों में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक - चतरा में आग हादसा
चतरा: झारखंड में इन दिनों अगलगी की वारदात बढ़ गई है. एक बार फिर अगलगी की घटना घटी है. यह घटना घटी है. चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से दो घर पूरी तरह जल गए. घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत के असनलेबर गांव में अगलगी की यह घटना घटी है. जिन दो घरों में आग लगी थी, उस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. हालांकि तब तक घर पूरी तरह जल चुका था. घटना देर रात की बताई जा रही है. गनीमत यह रही कि इस अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी. आग की वजह से घर में रखे सामान और एक बाइक पूरी तरह से जल गई.