पलामू में राजद का प्रशिक्षण शिविरः आरजेडी का दावा पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा में उनका समीकरण मजबूत - पलामू के बेतला
Published : Dec 17, 2023, 2:31 PM IST
RJD training camp in Palamu. राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में चार लोकसभा सीटों अपना दावा प्रस्तुत किया है. ये सीटें पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा हैं. राजद इन सीटों को परंपरागत मानती है और समाजवाद का गढ़ बताती है. पलामू के बेतला नेशनल पार्क में राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में राजद लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर रहा है. झारखंड में इंडिया गठबंधन के तरफ से राजद के दावा समेत कई बिंदुओं पर ईटीवी भारत ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव से बातचीत की. संजय कुमार सिंह यादव ने साफ तौर पर कहा कि राजद ने जिन सीटों पर दावा प्रस्तुत किया है, वहां पार्टी का समीकरण काफी मजबूत है और वो राजद की परंपरागत सीटें रही हैं. उनका कहना है कि वो चुनाव में हारें जरूर हैं लेकिन उनकी पकड़ मजबूत है.