नक्सलियों के गढ़ में झूमकर लहराया तिरंगा, CRPF के साथ ग्रामीणों ने लगाया भारत माता की जय का नारा - Tiranga Yatra in Naxalite area
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश Azadi ka amrit Mahotsav मना रहा है. अमृत महोत्सव के दौरान उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी उत्साह देखा जा रहा है. गिरिडीह में नक्सलियों के सेफ जोन माने जाने वाले पारसनाथ की तराई वाले इलाके में भी Tiranga Yatra निकाली जा रही है. जिन इलाकों में बड़े और इनामी नक्सलियों का घर है. वहां भी लोग हाथों में तिरंगा लेकर बैखौफ निकल रहे हैं. Har Ghar Tiranga Abhiyan के तहत 154 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने सहायक कमांडेंट किरण मनोहर कुजूर के नेतृत्व में खुखरा से कानाडीह, कमलासिधा बारहसिंघा, धावाटांड, महेशपुर, निमरडीह, बरियारपुर और खरपोका इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान जय किसान जैसे नारे लगाए गए. किरण मनोहर कुजूर ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व और इसके गरिमामयी इतिहास के बारे में बताया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST